महाराष्ट्र: स्वागत माला में लगी थी आतिशबाजी, पहनते ही निकली चिंगारी, जल गए नेताजी के बाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. राज्य की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में है और सोमवार को ये थम जाएगा. इसी प्रचार के बीच कल्याण में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक रैली के दौरान पटाखे फोड़ना एक उम्मीदवार की जान पर भारी पड़ गया और उनके सिर के बाल जल गए.

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. इससे पहले जिजाऊ विकास पार्टी के उम्मीदवार राकेश मुथा रविवार को कल्याण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे. राकेश मुथा के स्वागत के लिए भोईरवाडी इलाके में 150 किलो की भव्य माला तैयार की गई थी. इस माला को क्रेन की मदद से उनके गले में डाला गया था. इस भव्य माला के साथ कुछ इलेक्ट्रिक स्पार्कर भी रखे गए थे. अचानक इन पटाखों से एक चिंगारी निकली और राकेश मुथा के सिर पर जा लगी.

उम्मीदवार के बालों में आग लग गई

इसके बाद कुछ ही देर में राकेश मुथा के बालों में आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई. हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. साथ ही कोई जनहानि भी नहीं हुई लेकिन इससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. कल्याण की बात करें कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई देखने को मिलेगी.

शिवसेना और शिवसेना के लड़ाई

शिवसेना ठाकरे गुट से सचिन बसरे को कल्याण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट से विश्वनाथ भोईर मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. इसके साथ ही मनसे से उल्हास भोईर भी मैदान में उतरे हैं. दोनों ही पार्टियों के उम्मीदार चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि कल्याण पश्चिम में जनता किसके सिर पर ताज पहनाती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.