कमलनाथ को फिर झटका, छिंदवाड़ा की जगह इस पड़ोसी जिले में बनेगा एयरपोर्ट!

छिंदवाड़ा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का मामला अधर में फंस गया है. संभावना है कि छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले को ये सौगात मिल सकती है.

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी,छिंदवाड़ा में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे शुरू किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सीनियर मैनेज़र कमलेश सूर्यवंशी ने बताया “छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने को लेकर क्या संभावनाएं हैं, भविष्य में क्या व्यवस्थाएं और की जा सकती हैं. इन सब बातों को लेकर सर्वे किया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि जो तकनीकी जरूरी चीजें हैं एयरपोर्ट बनाने को लेकर, उन सभी मापदंडों पर सर्वे किया गया है.

एयरपोर्ट के लिए मंडला, बैतूल और सिवनी दौड़ में-बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित हो. इसके लिए छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू की जाएगी. छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी में भी एयरपोर्ट के लिए सर्वे किया जा रहा है. हालांकि छिंदवाड़ा में हवाई पट्टी है, लेकिन यहां पर एयरपोर्ट बनाने की संभावना कम दिख रही है. क्योंकि यहां जमीन की कमी है. वहीं, छिंदवाड़ा जिले के पड़ोसी जिले मंडला, बैतूल और सिवनी में पर्याप्त जगह है. इसलिए वहां पर एयरपोर्ट बनाकर एयरबस चलाई जा सकती है.

5 साल पहले छिंदवाड़ा में जमीन की थी चिह्नित -बता दें कि 2019 में प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के दौरान एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की गई थी. उस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के पास से लगी जमीन को एयरपोर्ट के लिए चिह्नित कर सर्वे कराया गया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया और आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.