छिंदवाड़ा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का मामला अधर में फंस गया है. संभावना है कि छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले को ये सौगात मिल सकती है.
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी,छिंदवाड़ा में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे शुरू किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सीनियर मैनेज़र कमलेश सूर्यवंशी ने बताया “छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने को लेकर क्या संभावनाएं हैं, भविष्य में क्या व्यवस्थाएं और की जा सकती हैं. इन सब बातों को लेकर सर्वे किया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि जो तकनीकी जरूरी चीजें हैं एयरपोर्ट बनाने को लेकर, उन सभी मापदंडों पर सर्वे किया गया है.