सीएम डा. मोहन यादव ने भेड़िया को मारने वाली घायल महिला से वीडियो काल पर की बात, कहा- एयर एंबुलेंस भेजकर भोपाल लाएंगे

छिंदवाड़ा । भेड़िए के हमले से घायल महिला से सीएम डा. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो काल पर बात की। इस दौरान उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर महिला को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाने की बात कही। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना।

अगर बेटा काम करना चाहेगा तो उसकी मदद करेंगे

सीएम ने कहा कि अगर बेटा काम करना चाहेगा तो उसकी मदद करेंगे। सीएम ने महिला भुजलो बाई के लिए एक लाख रुपए मंजूर किए। सीएम ने कहा कि आप बहुत बहादुर महिला हैं। आप पर मध्य प्रदेश को गर्व होना चाहिए, आप प्रदेश की शान हैं। किसी तरह की चिंता मत करो। यह बहुत बढ़िया काम है। आपने अपनी वीरता का परिचय अच्छे ढंग से दिया है।

भेड़िए के हमले से घायल हुई महिला का हाल-चाल पूछा

कलेक्टर ने अस्पताल जाकर हाल-चाल जाना कलेक्टर शीलेंद्र सिंह इस दौरान जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने भेड़िए के हमले से घायल हुई महिला का हाल-चाल पूछा और उनके स्वजन से चर्चा की। इस दौरान डाक्टर को विशेष इलाज के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने की 30 हजार की आर्थिक मदद

  • सांसद बंटी विवेक की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने लिया संज्ञान।
  • जरूरतमंद लोगों के इलाज को लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
  • स्वेच्छानुदान मद से 30 हजार की आर्थिक सहायता इलाज के लिए उपलब्ध कराई है।
  • डा. मोहन यादव बोले-हसीना शेख को आर्थिक सहायता मिलने से बीमारी का इलाज होगा।
  • शेख नसीर की पत्‍नी हसीना शेख छिंदवाड़ा के मोहखेड़ के तालाब मोहल्ले में रहती हैं।

दोनों महिलाएं करीब आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं

छिंदवाड़ा में खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर शुक्रवार सुबह भेड़िए ने हमला कर दिया। दोनों महिलाएं करीब आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं।

सीएम और महिला की बातचीत के अंश

सीएम- आपकी तबीयत कैसी है?

भुजलो बाई- तबीयत ठीक नहीं हैं।

सीएम – मैंने कलेक्टर से कहा है, अभी कलेक्टर आपसे मिलने आएंगे। एसपी-कलेक्टर डॉक्टर से भी बात करेंगे और अगर वहां आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो हम आपको भोपाल बुलाएंगे ताकि आपका अच्छा इलाज हो जाए। वन विभाग के अलावा भी आपको 1 लाख रुपये की सहायता की जाएगी। आप बहुत बहादुर महिला हैं। आप पर मध्यप्रदेश को गर्व होना चाहिए, आप प्रदेश की शान हैं। किसी तरह की चिंता मत करो। यह बहुत बढ़िया काम है। आपने अपनी वीरता का परिचय अच्छे ढंग से दिया है।

सीएम- जो लोग आपके साथ थे, उनकी छुट्टी हो गई?

भुजलो बाई: हां, उनकी छुट्टी हो गई।

सीएम- साथ में कौन-कौन है, जो आपकी सेवा कर रहे हैं।

भुजलो बाई- मेरे साथ बेटा-बहू हैं। बेटे का नाम रामकुमार है।

सीएम- बेटा-बहू आपकी अच्छी सेवा कर रहे हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और रामकुमार को भी कोई काम करना हो तो बताना, हम मदद करेंगे। मैंने अखबार में पढ़ा और देखकर अच्छा लगा कि भेड़िए से बहादुरी से लड़ीं और उसने आक्रमण किया तो उसे बहादुरी से लड़ते हुए मार दिया। अपनी जान भी बचाई। मैंने तो कहा कि आपके यहां एयर एंबुलेंस आएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.