रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे विराट कोहली? पर्थ टेस्ट से पहले चौंकाने वाला दावा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहले शुरू होने वाले इस मैच से पहले एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर कई दावे किए हैं. उनके मुताबिक इस समय भारतीय टीम के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं, जिसके वजह से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 दिनों में जीत दर्ज कर सकती है. फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत करते हुए जुलियन ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली को लेकर जताई. उन्होंने दावा किया कि वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.

कोहली को लेकर क्यों किया ये दावा?

विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक उनके फॉर्म और खेल को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच 1933 से 1999 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके ब्रेंडन जुलियन ने भी कोहली पर चौंकाने वाला दावा किया.

जुलियन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के आउट होने के तरीके को भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बताया. जुलियन के मुताबिक कोहली इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और रोहित और गंभीर के साथ उनकी नहीं बन रही है. वह अपने खेलने के तरीके को टीम के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.