अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, आज यानी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आप शेयर बाजार से कमाई नहीं कर पाएंगे. आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार और करेंसी मार्केट बंद रहेंगे. इस दौरान BSE-NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, मुद्रा डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में भी कारोबार दिन भर बंद रहेगा.
वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेगा, जबकि यह शाम को 5 बजे के बाद 11 बजे तक रात में ये खुला रहेगा. इसके अलावा कारोबारी हफ्ते का आखिरी होने के चलते अब बाजार सीधे सोमवार यानि 3 दिन बाद ही खुलेंगे. आइए जानते हैं शेयर बाजार में किस किस छुट्टी रहने वाली है.
BSE में कब-कब है छुट्टी?
बीएसई हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अनुसार, 2024 में 16 दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी. इस साल अब तक 13 दिन शेयर बाजार बंद रह चुके हैं, पिछली बार 1 नवंबर, शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन के लिए बंद थे. इसके बाद, 25 दिसंबर, बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं.
वीकेंड की छुट्टियां
- 16 नवंबर: शनिवार
- 17 नवंबर: रविवार
- 23 नवंबर: शनिवार
- 24 नवंबर: रविवार
- 30 नवंबर: शनिवार
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद था, हालांकि एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6:00 से 7:10 बजे तक आयोजित किया गया था. अब नवंबर में 15 और 20 तारीख को बाजार बंद रहेगा. इसके बाद, दिसंबर में क्रिसमस (25 दिसंबर) को एक दिन की छुट्टी होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.