देहरादून: इनोवा कार में सवार थे 7 लड़के-लड़कियां, तभी कंटेनर से हो गई टक्कर, 6 की मौत… दो के सिर धड़ से अलग

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां देर रात एक भीषण कार हादसे (Car Accident) में 6 युवक और युवतियों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स भी घायल हुआ है. इनोवा कार यहां एक कंटेनर से जा टकराई, जिस कारण 6 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. हादसा इतना भीषण था कि दो मृतकों के सिर धड़ से अलग हो गए. कार के भी परखच्चे तक हादसे में उड़ गए.

पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी के अंदर से निकाला गया. क्योंकि शव कार के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास हुआ.

कंटेनर के बाद पेड़ से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई. इनोवा सवार सभी लोग किशननगर चौक से आ रहे थे. तभी ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर से जा टकराई. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया. इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से टकरा गई.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया- हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार छह युवक-युवतियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है. सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.