व्यापारियों से नहीं लिया जायेगा कोई शुल्क, शाम को भंडारे प्रसादी की रहेगी व्यवस्था
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी :- नगर के प्राचीन सूर्य मंदिर टैगोर वार्ड प्रांगण में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता महाकाली मशानी दरबार मड़ई (मेला) का आयोजन गुरुवार 14 नवंबर को श्री प्राचीन सूर्य मंदिर दुर्गा उत्सव समिति एवं श्री प्राचीन सूर्य मंदिर महिला समिति, सिवनी के संयोजकत्व में किया जा रहा है । मड़ई मेले में आने वाले समस्त व्यापारियों के लिये इस मेले में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा । आयोजन समिति ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माता महाकाली मशानी माता जी की सवारी का नगर भ्रमण एवं मड़ई मेला का आयोजन किया गया है।चण्डी माता सवारी नगर भ्रमण सायं. 5 बजे स्थान डी. ओ. ऑफिस के पीछे, कन्या छात्रावास के सामने, सी.वी. रमन वार्ड, सिवनी (माता महाकाली मशानी माई मंदिर से, बड़ा मिशन स्कूल के पीछे से बरघाट रोड, बिजली ऑफिस के सामने से प्राचीन सूर्य मंदिर टैगोर वार्ड सिवनी तक किया जायेगा । आयोजित इस इनामी मड़ाई में प्रथम पुरुस्कार 1101/- रु. द्वितीय पुरुस्कार – 701/- रु., तृतीय पुरुस्कार – 501/- रु निर्धारित किया गया है । धार्मिक आयोजन के साथ मड़ई मेले के आयोजन के पश्चात शाम के समय जनसामान्य के लिये भंडारे प्रसादी की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी । श्री प्राचीन सूर्य मंदिर दुर्गा उत्सव समिति एवं श्री प्राचीन सूर्य मंदिर महिला समिति के संयोजकत्व में आयोजित मड़ई के पावन अवसर पर संतोष अग्रवाल मुख्य संरक्षक श्री सिद्ध शनिधाम ट्रस्ट एवं प्राचीन सूर्य मंदिर ने आमजनता एवं व्यापारी गणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है । आयोजित होने वाली इस मड़ई के मुख्य सदस्य नारायण नंदा, सुभाष यादव, पिंटू नंदा, बंती नंदा, दीपक साहू, विष्णु बरमैया, सूरज यादव, शंकर उइके, मनोज यादव, लालू बरमैया, आशु बरमैया. सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थिती की अपील की है ।
Prev Post