भिंड। गोहद के डिरमनपाली पत्थर खदान पर क्रशर मशीन में फंसे पत्थर को निकाल रहे मजदूर पर डंप खंडों से भरा डंपर पलट दिया गया। लापरवाही के चलते मजदूर की मौत हो गई। शव को मशीन की मदद से 12 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका।
गुरुवार की शाम छह बजे डिरमानपाली में सिद्धिविनायक क्रशर पर 45 वर्षीय नहार सिंह निवासी अन्नतपुरा गोहद काम कर रहा था। काम खत्म होने के बाद जब वह घर जाने वाला था तभी क्रशर मशीन के वायल में पत्थर फंस गया। एक कर्मचारी ने नहार सिंह से मशीन में फंसे पत्थर को बाहर निकालने को कहा। जब नाहर पत्थर निकाल रहा था, तभी बिना सायरन या किसी अन्य अलर्ट के चलते मशीन में डंपर में भरे पत्थर पलट दिए गए।
जब तक कोई कुछ समझ पाता मजदूर उसमें दब चुका था। मजदूर को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। मौके पर पुलिसबल पहुंचा, लेकिन शव पत्थर के नीचे दबा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। पुलिस ने रात तीन बजे जेसीबी बुलाई, इससे बाद शुक्रवार की सुबह छह बजे के करीब शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। क्रेशर संचालक ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर पीड़ित परिवार से बात की। स्वजन 20 लाख रुपये की मांग पर अड़े थे।
बताया जा रहा है कि संचालक के द्वारा मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, तब मामला शांत हुआ। उधर गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि क्रशर मशीन के जिस हिस्से में पत्थर डाला जाता है। वह बंद रहता है। उसमें डंपर से पत्थर डाले ही नहीं जा सकते। मजदूर मशीन में कैसे फंसा बैलेंस बिगड़ा या अन्य कोई वजह हुई इसकी जांच की जा रही है।
युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से किए फायर
मेहगांव थाना क्षेत्र के हनुमान रोड पर रंजिशन चार लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। फरियादी श्याम शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को बताया हनुमान रोड पर सुनील दंडोतिया के घर के बाहर खड़े थे। तभी रंजिश को लेकर सुनील, देवदत्त दंडोतिया, रामदत्त और गिर्राज दंडोतिया ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर आरोपितों ने मारपीट कर कट्टे से फायर किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.