इंदौर। आपने अक्सर देखा होगा कि मकान बुलडोजर चलाकर तोड़े गए हैं। शराब को नष्ट करने के लिए रोड रोलर चलाए गए, मगर अब बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को रोड रोलर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई इंदौर के विजय नगर चौराहे पर ट्रेफिक डीसीपी अरविंद तिवारी द्वारा की गई है। इंदौर यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों में लग रहे, मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस ने अभी तक 850 से ज्यादा दोपहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं।
जिनमें से पटाखे या गोली जैसी आवाजें निकलती हैं और कई साइलेंसर में आग भी निकलती है आज पुलिस ने जब्त किए गए साइलेंसर को रोड रोलर के नीचे दबाकर नष्ट कर दिया। पुलिस का कहना है, कि इस तरह के साइलेंसर से लोगों को परेशानी होती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस की मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मामले में ट्रैफिक डीसीपी ने बुधवार को बताया की चेकिंग के दोरान 850 साइलेंसर जब्त किए हैं। वहीं अभी 250 से 300 साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.