जुगुनू, विक्की या पहली बीवी… गुप्ता परिवार के सामूहिक हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन? वाराणसी पुलिस ने दी अहम जानकारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पांच नवंबर को हुए राजेंद्र गुप्ता परिवार के सामूहिक हत्याकांड मामले का मास्टर माइंड कौन है? पुलिस अब जल्द ही इसका खुलासा करने जा रही है. पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता के भतीजे जुगनू को हिरासत में लिया है. वहीं, दूसरा भतीजा विक्की अभी फरार है. पुलिस का मानना है कि विक्की ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. उसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों को गठन किया है. इसके अलावा शक की सुई कहीं न कहीं राजेंद्र की पहली बीवी पर भी है जो कि आसनसोल में रहती है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजेंद्र की मां शारदा देवी ने बयान दिया है कि दीपावली के दिन विक्की उनसे मिलने आया था और राजेंद्र को मारने की बात कर रहा था. शारदा ने उसे समझाया था कि उसके पास बस यही एक बेटा है. इस तरह के ख्याल मन से निकाल दो. दीपावली है फिर गोधना है उसके बाद छठ में राजेंद्र के बड़े जने के नाम से सूप चढ़ना है केला का पूरा घौर चढ़ना है. 28 साल पहले जो हुआ वो बहुत दुःखद तथा लेकिन अब जीवन में आगे देखना है. शारदा देवी ने इस बात की भी तस्दीक की है कि वो 28 साल पहले हुई अपने मां-पिता की हत्या का बदला लेना चाहता है.
शारदा देवी के समझाने के बाद विक्की चला गया. गली के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने दीपावली वाले दिन विक्की को दो अंजान लोगों के साथ देखा था.पुलिस विक्की को इस वजह से भी मास्टर माइंड मान रही है क्यूंकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ़ है और वो फरार है.उसकी धरपकड़ के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में टीमें लगी हैं.
सस्पेक्ट नंबर 2 जुगनू
पुलिस हिरासत में राजेंद्र का बड़ा भतीजा जुगनू पुलिस की जांच में सस्पेक्ट नंबर दो है. जुगनू ने ही दिल्ली से मोबाइल के जरिए पुलिस को घर में हुए चार हत्याओं की जानकारी दी थी. हालांकि जुगनू पूछताछ में सहयोग कर रहा है और वो पूछताछ के लिए दिल्ली से वाराणसी पहुंचा भी. लेकिन उसके अति उत्साह में तीन जगह फोन करने को लेकर जुगनू पुलिस के शक के घेरे में है. पुलिस को ये भी लगता है कि विक्की और जुगनू ने मिलकर ये पूरा प्लान बनाया है.
राजेंद्र की पहली पत्नी भी है शक के दायरे में
राजेंद्र की पहली पत्नी आसनसोल में रहती है और राजेंद्र के तुनक मिजाज़ी से परेशान रहती थी. लिहाजा उसको छोड़कर आसनसोल चली आई. पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि वो भी विकी और जुगनू के टच में थी. एक थ्योरी ये भी है कि नीतू गुप्ता ब्राह्मण परिवार से थी और शादी के बाद उसने गुप्ता सरनेम लगाना शुरू किया था लिहाजा विक्की और जुगनू कभी नीतू एयर उसके बच्चों को परिवार का माना ही नही. पुलिस के एक बड़े अफसर ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि विक्की की गिरफ्तारी इन सारे सवालों पर विराम लगा देंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.