सर्दियों की शुरुआत होते ही खांसी जुकाम और स्किन से जुड़ी कई परेशानियां बढ़ने लगती हैं. अब इनसे निपटने के लिए की नुस्खे अपनाए जाते हैं. जैसे कि सर्दी जुकाम से बचने के लिए काढ़ा और ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बदलते मौसम का प्रभाव बालों पर भी पड़ता है. इसके कारण कई लोगों को ड्राई हेयर और बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं और बढ़ते पॉल्यूशन लेवल के कारण गंदगी स्कैल्प पर ही जमने लगती है, जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है और बाल रुखे हो जाते हैं. इसलिए इस समय बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से अपने हेयर को ड्राई और फ्रिजी होने से बचा सकते हैं.
स्टाइलिंस टूल
किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये बालों का नेचुरल ऑयल छीनकर उन्हें ड्राई और फ्रिजी बना सकते हैं. अगर आप किसी हील स्टाइलिंग टूल का उपयोग कर सकते हैं तो पहले हील प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें, जिससे बालों को ज्यादा नुकसान न पहुंच पाएं, ये आपको बालों को प्रोटेक्ट करता है साथ ही स्टाइलिंग टूल का ज्यादा उपयोग न करें.
ज्यादा हेयर वॉश न करें
सर्दियों के मौसम में रोजाना हेयर वॉश करने से बचें. इससे बालों में से नेचुरल ऑयल निकल सकता है, जिसके कारण बाल ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं. कोशिश करें कि हफ्ते में दो बार से ज्यादा हेयर वॉश न करें खासकर दिन लोगों के बाल पहले से ही ड्राई हैं. इसके अलावा माइड शैंपू का उपयोग करें.
मोटे दांत वाले कंघे
अगर आपके बाल फ्रिजी होने के कारण ज्यादा उलझते हैं तो आप मोटे दांत वाली कंघी का उपयोग करें. क्योंकि नॉर्मल या पतली कंघी से बाल सुलझाने में ज्यादा टूट सकते हैं.
हेयर मास्क लगाएं
बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. आप बाजार से भी अपना पसंदीदा हेयर मास्क खरीद सकते हैं इसके अलावा आप घर पर मौजूद कुछ नेचुरल चीजों से हेयर मास्क बना सकते हैं. जैसे कि आप कच्चे दूध और शहद मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. आप केले का हेयर मास्क बना सकते हैं. आप अंडा बालों पर लगा सकते हैं. ये नेचुरल चीजें बालों को पोषण देने और उन्हें सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं.
तेल लगाएं
तेल लगाने से बाल को घना, मजबूत और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है. साथ ही स्कैल्प और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. ऐसे में आप इस मौसम में बाल धोने से 1 घंटे पहले बालों पर तेल लगाएं या फिर रात में सोने से पहले तेल लगाकर अगले दिन बाल धोएं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.