भोपाल। राजधानी के नजीराबाद इलाके में रविवार को एक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। दुर्घटना में बच्ची के माता-पिता भी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दंपती अपनी बेटी को लेकर राजगढ़ से नजीराबाद इलाके में मेला घूमने के लिए आए थे। यहां रास्ते में उनकी बाइक फिसल गई, जिससे हादसे में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर सड़क हादसे की जांच शुरू की है।
नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार राजगढ़ निवासी भगवान सिंह रविवार को अपनी पत्नी और चार साल की बेटी अनन्या के साथ बाइक पर ग्राम देव बरखेड़ी में आयोजित मेले में घूमने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक फिसल गई और तीनों जमीन पर गिर गए।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात के समय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। वहीं उसके माता-पिता को भी चोट आई है, जिनका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
सूखी सेवनिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सूखीसेवनिया पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय कैलाश अहिरवार अपने परिवार के साथ सूखीसेवनिया में रहता था और मजदूरी करता था। वह रविवार रात किसी काम से बाजार आया था और पैदल वापस घर की ओर जा रहा था, तभी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपित की तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.