इंदौर : कनाडा में एक के बाद एक हिंदू और हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। वहीं हमले को लेकर जहां अलग-अलग संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने इंदौर में अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर कनाडा के प्रधानमंत्री के फोटो लगाकर विरोध जताया है जो सुर्खियों में बना हुआ है।
देशभर में कनाडा में जिस तरह से हिंदुओं पर अलग-अलग तरह से घटनाएं घटित हो रही है। उसके चलते जमकर विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने इंदौर में कनाडा में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल चौराहे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के फोटो लगाकर उसे पर जस्टिस ट्रूडो मुर्दाबाद लिखकर उसे सड़क पर चिपका दिया है। इस दौरान जस्टिस ट्रूडो के ऊपर से कई गाड़ियां भी गुजर रही है। फिलहाल कांग्रेस ने जिस तरह से विरोध जताया है। वह सुर्खियों में बना हुआ है। वही अब देखना होगा कि कांग्रेस ने जिस तरह से हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाई है। उसके बाद अब अन्य हिंदूवादी संगठन किस तरह से मोर्चा संभालते हैं। यह देखने लायक रहेगा।
बता दें कनाडा में पिछले कुछ दिनों से हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हमले किया जा रहे हैं। पिछले दिनों ही वहां पर मौजूद दो मंदिरों पर हमला होने के साथ ही हिंदुओं को टारगेट कर उनके साथ मारपीट की गई है और यह बात सामने आ रही है कि वहां पर रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के द्वारा इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उसी के चलते कांग्रेस ने इस तरह से अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.