क्या उन पर इजराइल हमला करने वाला है… फडणवीस की बढ़ी सुरक्षा, संजय राउत ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. इसको लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा, देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के गृह मंत्री भी हैं और वो अचानक अपनी सुरक्षा व्यवस्था खुद ही बढ़ा रहे हैं. गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देता है, लेकिन यह गृह मंत्री जो है वो अपनी सुरक्षा बढ़ा देते हैं.

संजय राउत ने कहा, हम ने देखा उन के घर के बाहर फोर्स और कमांडो खड़े हैं. नागपुर में उनके घर के बाहर 200 कमांडों खड़े हैं. वो जहां जा रहे हैं उनको पूरा घेर लिया गया है. संजय राउत ने कहा, तो हमारी चिंता है कि क्या हमारे राज्य के गृह मंत्री की जान को खतरा है?

“गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों है”

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता ने कहा, हमें यह समझना चाहिए कि हमारे गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों है, उनके ऊपर कौन हमला करना चाहता है. यह किसकी साजिश है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, अचानक ऐसा क्या हुआ है जो हमारे गृह मंत्री फोर्स वन के कमांडो के घेरे में घूम रहे हैं? क्या उनके ऊपर इजराइल हमला करने वाला है. लीबिया हमला करने वाला है. यूक्रेन के लोग आने वाले हैं. उनके साथ युद्ध होने वाला है. संजय राउत ने कहा, रश्मि शुक्ला बीजेपी की डीजी को तो इस बात को बताना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस की बढ़ाई गई सुरक्षा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई की ओर से उन्हें जेड प्लस कैटेगरी के तहत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अब चुनाव से पहले अचानक उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन की सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों की तैनाती होगी. इस बीच, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया है.

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उपमुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा में तैनात कर्मियों में बदलाव किए गए हैं. जो कर्मी पहले राज्य पुलिस की एक विशिष्ट कमांडो इकाई फोर्स वन में तैनात थे और उनकी ड्यूटी अब स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (एसपीयू) में है उन्हीं को अब डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.