छत्तीसगढ़ उपचुनाव में AI की एंट्री, BJP नेता का मौलाना के साथ वीडियो वायरल, कांग्रेस पर लगा आरोप

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई थाने तक पहुंच गई, जहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का मौलाना को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर सियासत गरमा गई और कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी और खुद सुनील सोनी ने वायरल वीडियो को AI जनरेटेड बताते हुए कांग्रेस पर फेक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ की सियासत में सुनील सोनी जाने पहचाने चेहरे हैं. वहीं कांग्रेस के आकाश शर्मा भी युवाओं के बीच अच्छी पैठ रखते हैं. एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पर पोस्टर वॉर होता है, तो दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते हैं. चुनाव के समय किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का वीडियो सामने आए और उस पर सियासत न हो, ऐसा हो नहीं सकता और अब सुनील सोनी के वीडियो पर भी जमकर सियासी बवाल भी कट रहा है.

“कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है”

सुनील सोनी ने वीडियो को एडिट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और हताशा से जूझ रही है, इसलिए चरित्र हनन का काम कर रही है. देखा जाए तो अक्सर सोशल मीडिया पर हर पहलुओं में भाजपा ही कांग्रेस के ऊपर हावी नजर आती थी लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा पर हावी है.

कई वीडियो हो रहे वायरल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि उपचुनाव में अभी काफी वक्त है. अभी सुनील सोनी का यह वीडियो सामने आ रहा है. चुनाव तक नहीं पता क्या होगा. चुनाव प्रचार के बीच कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे है और वायरल भी हो रहे है. वीडियो के माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश हो ही रही है और इसमें एक-दूसरे की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन वीडियो और पोस्टर वॉर के बीच राजनीतिक मर्यादा बनी रहे, इसका ख्याल रखना भी जरूरी है.

 

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.