खरगोन। खरगोन जिले में भीकनगांव के साईखेड़ी गांव में एक दुकान में पटाखे पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद दुकान मालिक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया। वे सभी शव को लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। वे मांग कर रहे थे कि जो पुलिसकर्मी दुकान पर आए थे, उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। इस दौरान दुकान मालिक के परिजन भी हाईवे पर बैठ गए। उनका कहना था कि कार्रवाई करने आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक वे हाईवे से नहीं हटेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने की समझाने की कोशिश
थाने में हंगामें के दौरान पुलिस अधिकारी ने उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक के परिजन कार्रवाई की मांग करते रहे। इसके बाद वे शव को लेकर हाईवे पर चले गए।
यह है पूरा मामला
पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली थी कि साईखेड़ी में दुकान से पटाखे का भंडारण किया गया है। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच कर कार्रवाई करने लगी। इस दौरान दुकान मालिक की तबीयत अचानक ही बिगड़ गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से ही उनकी मौत हुई है। ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर पुलिसकर्मी उन्हें लगातार शव का अंतिम संस्कार करने की समझाइश दे रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.