कभी अर्धशतक तक नहीं लगाया लेकिन इस खिलाड़ी के पीछे हैं CSK-MI, GT भी करोड़ों खर्च करने को तैयार

आईपीएल 2025 के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक जारी होनी है और इससे पहले बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को तीन टीमें खरीदना चाहती हैं. अगर सुंदर ऑक्शन में गए तो उनपर करोड़ों रुपये बरस सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस वॉशिंगटन सुंदर को खरीदने की तैयारी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 की प्लेयर ऑक्शन में उतरेंगे. फिलहाल ये खिलाड़ी सनराइजर्स का हिस्सा है और इस खिलाड़ी को टीम शायद ही रिटेन करे. हालांकि राइट टू मैच कार्ड के तहत सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीद सकती है.

वॉशिंगटन सुंदर की इतनी डिमांड क्यों है?

सवाल ये है कि वॉशिंगटन सुंदर की इतनी डिमांड आखिर है क्यों? दरअसल वॉशिंगटन सुंदर पिछले दो सालों में बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं. वो बेहतरीन ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. सुंदर की बड़ी खासियत ये है कि वो नई गेंद से ओपन बॉलिंग भी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में उनका इकॉनमी रेट बेहतरीन है. वॉशिंगटन सुंदर ने अबतक टीम इंडिया के लिए 52 टी20 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.87 रन प्रति ओवर है. मौजूदा दौर के खेल में ये आंकड़े कमाल हैं.

वॉशिंगटन सुंदर का आईपीएल रिकॉर्ड

वॉशिंगटन सुंदर साल 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से आईपीएल डेब्यू किया था.हालांकि अगले ही साल यानि 2018 में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास चले गए. चार सालों तक वो उसी टीम में रहे. अब पिछले तीन सीजन से ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 58 टी20 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं. वैसे दिलचस्प बात ये है कि सुंदर को बल्लेबाज तो बेहतरीन माना जाता है लेकिन ये खिलाड़ी कभी आईपीएल में एक अर्धशतक तक नहीं लगा सका है और इसकी एक बड़ी वजह उनका लोअर ऑर्डर में खेलना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.