प्रवासी मुख्यमंत्री चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे… नामांकन दाखिल करने के बाद बोले हेमंत सोरेन

झारखंड में आज यानी गुरुवार को भी पहले चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को बरहेट से नामांकन दाखिल किया. सीएम ने अपना नामांकन दो सेट में दाखिल किया. सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था.नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सोरेन ने कहा कि हमें जनता का समर्थन है. साहिबगंज की तीनों सीट राजमहल, बरहेट, और बोरियों में पार्टी की जीत का दावा किया.इस मौके पर सीएम सोरेन ने बीजेपी के राज्य प्रभारी और प्रचार के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री के झारखंड आने पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कई प्रवासी मुख्यमंत्री घूम रहे हैं. चुनाव के बाद सब अपने काम में लग जाएंगे, झारखंड में कोई नजर नहीं आएगा.

कई दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

राज्य में गुरुवार को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. जेएमएम के नेता और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा से, डॉ. रामेश्वर ने उरांव से नामांकन दाखिल किया. आरजेडी के सुभाष यादव ने बरकट्टा से नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी से, सीपी सिंह ने रांची से, नवीन जायसवाल ने हटिया से और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला से नामांकन दाखिल किया.

इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला

झारखंड में चुनावी मुकाबला दो गठबंधनों के बीच है. एक तरफ राज्य में सतारूढ़ इंडिया गठबंधन है जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, और सीपीएम शामिल हैं. दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन है, जिसमें बीजेपी, आजसू, जेडीयू, और एलजेपी शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा के चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे. 23 नवंबर को परिणाम आएगा. पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हुआ था, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा. दूसरे चरण के लिए 22 अक्तूबर से नामांकन शुरू हुआ था जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.