बेगूसराय में कोचिंग टीचर बिट्टू कुमार हत्याकांड में पुलिस ने युवक के बेस्ट फ्रेंड सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने दोनों के समलैंगिक रिश्ते की बात कही है. दोनों के बीच करीब 3 साल से पारिवारिक और गहरी दोस्ती. पुलिस को सुमित के भाई के घर से बिट्टू के कपड़े, खून के धब्बे और धारदार हथियार मिला है. वहीं अब तक की जांच में भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि सुमित ने ही अपने दोस्त की हत्या की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिट्टू के शव का अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा घाट पर 23 अक्टूबर को कर दिया गया. बिट्टू को उसके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी. पुलिस ने बताया किबिट्टूके शव की पहचान न हो इस वजह से सुमित ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकरबिट्टूके शव के कई टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिया.
दोनों के बीच था समलैंगिक रिश्ता
पुलिस ने बताया कि गांव वालों का आरोप है कि सुमित और बिट्टू के बीच समलैंगिक संबंध थे. सुमित का चाल चलन और आवाज भी लड़कियों की तरह है. बिट्टू के घरवाले उसकी शादी की चर्चा कर रहे थे. इस बात का सुमित ने विरोध किया, लेकिन बिट्टू ने सुमित की ये बात नहीं सुनी, इस वजह से उसने उसे मार डाला. हालांकि बिट्टू के घरवालों ने उसकी शादी की बात से इनकार किया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव
बिट्टू कुमार शनिवार (19 अक्टूबर ) सुबह अपने घर से कोचिंग पढ़ाने के लिए निकला था, लेकिन शाम जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को उसकी चिंता होने लगी. ऐसे में जब उसे फोन पर संपर्क किया गया तो उसका फोन बंद बता रहा था. इसके बाद घरवालों ने पुलिस में बिट्टू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस को सोमवार (21 अक्टूबर ) की शाम को चकिया थर्मल हॉल्ट के पास पानी से भरे गड्ढे में बिट्टू का धड़ मिला था. वहीं मंगलवार (22 अक्टूबर )को उसकी बॉडी के टुकड़े मिले. पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.