मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में 22,407.73 लाख रुपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन किया और 26,919.17 लाख रुपये की लागत वाली 112 योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने सुपौल के किशनपुर प्रखंड स्थित मलाढ़गांव के वार्ड नंबर-12 (महादलित टोला) का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक पोखर में छठ घाट निर्माण, मिट्टी सह पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य और मलाढ़ पंचायत के 4 वार्डों में सोलर लाइट लगाने के कार्य से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण किया.
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक पोखर का मुआयना के क्रम में सार्वजनिक पोखर में मछली का जीरा (मत्स्य अंगुलिका) भी छोड़ा. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोखर के एक तरफ जिस तरह से सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराया गया है, उसी प्रकार पोखर के तीनों तरफ सीढीनुमा घाट का निर्माण कराएं. ताकि लोगों को छठ व्रत, अनुष्ठान आदि के दौरान सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत हमलोगों ने सभी सार्वजनिक कुआं, तालाब, पोखर आदि का जीर्णोद्धार कराया है.
बच्चों की शिक्षा की सराहना
शिक्षकों द्वारा कविता और खेल के माध्यम से छोटे बच्चों को दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग ठीक ढंग से बच्चों का ज्ञानवर्द्धन कर रहे हैं. इस तरीके से छोटे बच्चे जल्दी और ज्यादा सीखेंगे, इससे उनकी समझ बढ़ेगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस तरह के 105 विद्यालय जिला में संचालित किए जा रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र भी बनवा रहे हैं.
दो पुलिस भवनों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 6.82 करोड़ की लागत से सुपौल जिला में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन भपटियाही सहित कुल दो पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 24.26 करोड़ की लागत से निर्मित 200 महिला सिपाही बैरक तथा छह थाना भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उद्घाटन के पश्चात् नवनिर्मित थाना भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया.
प्रदेश की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक रामविलास कामत, विधायक वीणा भारती, बिहार विधान परिषद् के पूर्व कार्यकारी सभापति हारुन रशीद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सहरसा के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिदेशक मनोज कुमार, जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सहित अन्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.