बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और BJP के केंद्रीय मंत्री और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले नेता गिरिराज सिंह हिन्दुओं को संगठित करने के लिए यात्रा निकालने रहे हैं. उन्होंने आने वाली 18 अक्टूबर को पूरे बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने का ऐलान किया है. इस यात्रा के दौरान वे बिहार में अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
यात्रा का पहले चरण किशनगंज में 22 अक्टूबर को पूरा होगा. यात्रा का ऐलान करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इस वक्त हिंदुओं का एकजुट होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह हिंदुओं को यह संदेश देना चाहते थे कि संगठित हिंदू ही शक्तिशाली हिंदू हैं.
‘हिंदुओं को एकजुट करने का समय आ गया है’
BJP नेता गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. जिस दिन से बांग्लादेश में घटना हुई है, मैं सोच रहा हूं कि हिंदुओं को एकजुट करने का समय आ गया है, नहीं तो पाकिस्तान की तरह जहां हिंदू 22 फीसद से घटकर आधा फीसद रह गए हैं. हमारा भी यही हश्र होगा. हमारी बेटियों का अपहरण हो रहा है, हमारे घर और दुकानें तोड़ी जा रही हैं, अगर बंटवारे के समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते, तो हमें यह स्थिति नहीं झेलनी पड़ती कि रामनवमी के जुलूसों के दौरान हमें पत्थरबाजी का सामना करना पड़ता है.
“बटोगे तो कटोगे”
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा, “बटोगे तो कटोगे यह मूल मंत्र के रूप में है. कुछ लोग हिंदुओं को बांटने के तरीका निकाल रहे हैं. मैं समझता हूं मेरी यात्रा हिन्दू स्वाभिमान यात्रा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के लिए है.” वह तेजस्वी यादव पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं, वहीं जाति जनगणना की मांग करने वालों को हिंदुओं में फूट डालने वाला कह रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.