मदद के लिए मिलाते रहिए फोन, नहीं लगेगा थानों का सीयूजी नंबर

मदद के लिए मिलाते रहिए फोन, नहीं लगेगा थानों का सीयूजी नंबर

थाने का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता है

कुछ थानेदार सीयूजी नंबर बंद रखते हैं, सीयूजी नंबर नहीं उठाते थानेदार


राष्ट्र चंडिका न्यूज़ (सिवनी): जिले के कई थानों के सीयूजी नंबर आप मिलाते रहिए। लेकिन, नहीं मिल पाएंगे। कभी नंबर स्विच ऑफ बोलेगा, तो कभी आउट ऑफ रेंज। कई बार हादसे या आपराधिक वारदात होने पर पीडि़त थाने को फोन कर मदद मांगते हैं। लेकिन नंबर नहीं मिल पाने पर डायल100 की मदद लेनी पड़ती है।शासन ने जनता की सुविधा के लिए सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को सीयूजी नंबर आवंटित कर रखा है। यह व्यवस्था पुलिस विभाग में भी लागू है। थानेदार से लेकर अधिकारियों तक के लिए सीयूजी नंबर निर्धारित हैं। शासन के निर्देश के अनुसार, सबको सीयूजी नंबर हमेशा ऑन रखना है और घंटी बजने पर काल रिसीव भी करना है। हालांकि, यह व्यवस्था जिले में मजाक बनकर रह गई है। अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई व्यक्ति किसी समस्या को अवगत कराने के लिए थानेदार के सीयूजी नंबर पर संपर्क करता है तो निराशा हाथ लगती है। अधिकतर थाने का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता है। इस तरह की शिकायत किसी एक की नहीं, बल्कि जिले के ’यादातर थानेदारों की है। कुछ थानेदार तो अपना सीयूजी नंबर बंद तक रखते हैं। इसकी पुष्टि के लिए लगातार दो दिन तक बुधवार और गुरुवार को  सभी थानेदारों का सीयूजी नंबर मिलाया गया।थानों केे नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर, थे तो कुछ फोन बंद आ रहे थे.थानों में बीएसएनएल के सीयूजी नंबर दिए हुए हैं। इन नंबरों को सार्वजनिक भी किया गया है। थानों की सीमा खत्म होने पर सडक़ किनारे लगे बोर्डों पर संबंधित थानों का सीयूजी नंबर भी लिखा हुआ है। जिससे कहीं घटना होने पर पीडि़त थानों को फोन कर मदद ले सकें। लेकिन, सिवनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के धनोरा,घंसौर, किंदरई,आदेगांव उगली, भीमगढ़, अरी समेत कई थानों के सीयूजी नंबर या तो बंद रहते हैं या फिर आउट ऑफ रेंज। सीयूजी नंबर नहीं मिल पाने पर कई बार पीडि़त घटना होने पर नंबर मिलाते रहते हैं, उन्हें मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में पीडि़तों को डायल 100(100 नंबर डायल करने वाले नागरिकों की मदद अब रा’य नियंत्रण कक्ष भोपाल में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा)   पर फोन कर मदद लेनी पड़ती है। अधिकांश थाना प्रभारियों से इस संबंध में बात हुई, तो उनका यही कहना था कि नेटवर्क नहीं होने के कारण सीयूजी नंबर नहीं लग पाता है।अधिकतर थाने का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता है। इस तरह की शिकायत किसी एक की नहीं, बल्कि जिले के ’यादातर थानेदारों की है। कुछ थानेदार तो अपना सीयूजी नंबर बंद तक रखते हैं। सभी थानेदार को निर्देश दिए गए हैं कि सीयूजी नंबर से ही बात करें। कुछ थानों पर बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं मिलता है। इस लिए वहां पर सीयूजी नंबर से बातचीत नहीं हो पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.