अयोध्या के भदरसा में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप के मामले में सांसद अवधेश प्रताप का करीबी और सपा नेता मोईद खान की मुश्किल और बढ़ गई हैं. कोर्ट में पेश की गई डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना की पुष्टि हुई. बच्ची के भ्रूण से मोईद के यहां काम करने वाले राजू खान का डीएनए मैच हुआ है. इसके बाद इस केस में गैंगरेप की घटना की पुष्टि हुई है. कोर्ट में मोईद ने कहा है कि उसने रेप नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक अयोध्या में नाबालिग बच्ची और उसके परिवार ने समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उसके यहां काम करने वाले राजू खान पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना का खुलासा तब हुआ था जब नाबालिग बच्ची के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे. उस वक्त डॉक्टर ने बताया था कि वह मां बनने वाली है. इसके बाद मोईद और राजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट से अनुमति लेकर पीड़िता का अबॉर्शन भी कराया गया है.
DNA रिपोर्ट हुई मैच
अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें मोईद खान बार-बार रेप की वारदात में शामिल नहीं होने की बात कर रहा है. ऐसे में डीएनए रिपोर्ट सामने आई है. कोर्ट में लिफाफे में बंद करके डीएनए रिपोर्ट पेश की गई. डीएनए रिपोर्ट से साफ हुआ है कि राजू खान ने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फॉरेंसिक लैब डायरेक्टर को एक हफ्ते के अंदर ही रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे.
सील बंद लिफाफे में आई रिपोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने सील बंद लिफाफे में डीएनए रिपोर्ट पेश की गई. पूरे मामले में महाधिवक्त विनोद शाही का कहना है कि राजू खान का डीएनए मैच हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि चूकि मामला गैंगरेप का है इसलिए एक आरोपी के डीएनए मैच से यह साबित होता है कि नाबालिक के साथ वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि राजू खान की उम्र 20 साल है और इसलिए उसके रेप से प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं. मोईद खाना लगातार इस मामले में कह रहा है कि उसने रेप नहीं किया है. उन्हे लगता है कि मोईद झूठ बोल रही हो.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.