बैतूल। शाहपुर थाना क्षेत्र के पतौवा पुरा निवासी आदिल मंसूरी ने खुद को आदित्य बताकर 13 साल की किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे दुष्कर्म का शिकार बनाकर इस्लामिक गतिविधि, हिजाब आदि में लिप्त कर जबरन मतांतरण का प्रयास किया गया। पीड़िता के पिता ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार रात शाहपुर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने धारा 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर असल कायमी के लिए थाना बीजादेही भेजा है।
शाहपुर थाना में पदस्थ उप निरीक्षक सोनम साहू ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे बीजादेही थाना क्षेत्र के लोग थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर पतौवा पुरा निवासी आदिल मंसूरी के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा है कि आदिल मंसूरी ने उनकी 13 वर्षीय बेटी से हिंदू लड़का आदित्य बनकर इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की और जान-पहचान बढ़ाते हुए प्रेम जाल में फंसा लिया एवं उससे दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं, आरोपित ने नाबालिग को इस्लामिक गतिविधियों मे संलिप्त कर इंटरनेट मीडिया (इंस्टाग्राम) आईडी पर इस्लामिक गतिविधियों की पोस्ट जबरन डलवाई। उसे हिजाब पहनने के लिए प्रेरित किया और उसके मन में अपने धर्म से घृणा की बातें भरकर इस्लाम धर्म ग्रहण करने का दबाव बनाया। आदिल मंसूरी द्वारा मतांतरण का प्रयास करते हुए लव जिहाद के उद्देश्य से उक्त कृत्य किया गया है। शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का अपराध दर्ज कर असल कायमी एवं विवेचना के लिए बीजादेही थाना भेज दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.