गरबे का विरोध करने वाली युवा हिंदू उत्सव समिति खुलकर मैदान में
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी। नवरात्रि में हर साल की तरह गरबा हो या ना हो, इस सवाल पर सोशल मीडिया पर इन दिनों ख़ूब रार चल रही है। गरबे का विरोध करने वाली युवा हिंदू उत्सव समिति खुलकर मैदान में आ गई है। सोशल मीडिया पर गरबे के विरोध में पोस्ट करके लोगों से रायशुमारी की जा रही है साथ ही युवा हिंदू समिति के सदस्यों के आह्वान पर आज तमाम समर्थक कचहरी चौक में जुटे और इसके बाद एसपी सुनील मेहता से मुलाकात कर नवरात्रि के विरोध में अपने तर्क रखे। युवा हिंदू समिति से जुड़े लोग की पोस्ट पर तमाम लोग गरबे के विरोध में अपने अपने तर्क दे रहे हैं।
गरबे के विरोध में एक तरफ़ बीजेपी के भी कई कार्यकर्ता खुलकर बोल रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी तस्वीरें नज़र आईं जिनमें बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष एक गरबे के प्रशिक्षण सत्र के दौरान लोगों को सदस्यता दिलाते नज़र आए। गरबे को लेकर जहाँ पार्टी के कुछ ज़मीनी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं तो पार्टी अध्यक्ष समर्थन में नज़र आ रहे हैं। बालाघाट में सकल हिंदू समाज के विरोध में गरबा नहीं होने की ख़बरों के बाद ये मुद्दा सिवनी में खूब गर्मा रहा है। युवा हिंदू समिति के सदस्य गरबा करने वालों को अपने तरीके से समझाने तक के बयान दे रहे हैं। बहरहाल आने वाले दिनों में इस मुद्दे के और गरमाने के आसार नज़र आ रहे हैं.