कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी थाने के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया, घटना गुरुवार देर रात की है और इस दौरान कट्टे से फायरिंग की गई गोली राहगीर को लग गई है। रात में हुए गोलीकांड से पूरे स्टेशन चौराहा पर सनसनी फैल गई थी, यात्री पीठ पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीकांड की सूचना पर पुलिस बल कटनी स्टेशन के बाहर पहुंच गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कटनी रेलवे स्टेशन के पास तरुण जाटव ,रितेश और विष्णु ने पुरानी रंजिश को लेकर बेलटघाट निवासी ओम गोस्वामी पर फायर किया था, लेकिन गोली ओम गोस्वामी को नहीं लगी वहां से गुजर रहे राहगीर को लग गई। गोली लगने से राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अरुण दुबे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया आरोपियों की तलाश की जा रही है, बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास टपरा लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है इसी के कारण यह विवाद हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.