बिहार में एक साथ 29 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SP भी बदले

बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं. गृह विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, औरंगाबाद की SP डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है. इनके पास बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17 बोधगया के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना होंगे. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16 के समादेष्टा शैलेश कुमार सिंह अब शिवहर के SP होंगे, जबकि पूर्णिया के SP उपेंद्रनाथ वर्मा अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 पटना के समादेष्टा होंगे, जबकि प्रतिस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे IPS डॉ. गौरव मंगला अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल बिहार होंगे.

पश्चिमी चंपारण के SP डी. अमरकेश अब साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वय, आर्थिक अपराधी इकाई के SP होंगे, जबकि लखीसराय के SP पंकज कुमार अब राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में SP होंगे. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा अब पूर्णिया के SP होंगे, जबकि कटिहार के SP जितेंद्र कुमार अब (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) अपराध अनुसंधान विभाग के SP होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.