महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब प्रसाद के लिए नहीं लगेगी लंबी लंबी कतारें, जल्द मिल रही ये सुविधा

उज्जैन : महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। कोई भी खास दिन हो या पर्व लड्डू प्रसादी की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि भीड़ जमा हो जाती है। प्रसादी वितरण के लिए मंदिर समिति को एक्स्ट्रा काउंटर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में जल्द ही एटीएम मशीन की तरह एक लड्डू की मशीन लगने जा रही है। जिसमें रुपए डालने के बाद भक्तों को लड्डू प्रसादी मिल सकेगा।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि लड्डू की मशीन दिल्ली के एक दानदाता लगवा रहे हैं। शुरुआत में सभी आठ काउंटर पर ये मशीनें लगेगी। इसमें रुपए डालने पर लड्डुओं का पैकेट निकलेगा। इससे भगवान महाकाल के भक्तों को जल्द लड्डू प्रसादी मिल सकेगा। इतना ही नहीं मंदिर बंद होने के बाद भी भक्त मशीन से लड्डू ले सकेंगे। खास बात यह कि यह मशीन ऑटोमैटिक चलेगी। इसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों को भी नहीं लगाना पड़ेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.