राष्ट्र चंडिका न्यूज सिवनी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त निजी अस्पतालों में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार 30 अगस्त को जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर सिवनी में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों की बैठक रखी गई। जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाए रात्रि कालीन स्टाफ के लिए एक सुरक्षा कर्मी हो तथा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हो एवं वे सभी चालू कंडीशन पर हो और उनका बैकअप कम से कम 30 दिन का हो। लाइट और फायर सेफ्टी की भी अस्पताल में व्यवस्था हो स्टाफ के पास उनकी आईडी हो, अस्पताल की ऐसी जगह जहां पर की आवागमन कम है या ब्लाइंड स्पॉट है। ऐसी जगह लाइट की पर्याप्त व्यवस्था हो ऐसी जगह व कमरा जिसका उपयोग बहुत कम किया जाता है तो उन पर ताले लगे हों। पुलिस हेल्पलाइन का फ्लेक्स बनाकर के ओपीडी, वार्ड एवं जहां मरीजों का बहुत आवागमन है, वहां पर लगाया जाए एवं अस्पताल के सभी स्टाफ के पास एसपी डीएसपी पुलिस कंट्रोल रूम एवं इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 हों। अस्पताल की सिक्योरिटी का ऑडिट प्रत्येक माह में किया जाए। रात्रि के समय मरीज के साथ केवल एक ही अटेंडर को रूकने की अनुमति हो एवं इनको हॉस्पिटल के सभी स्थानों पर जाने की अनुमति न हो रात्रि कालीन स्टाफ के विश्राम के लिए अलग सुरक्षित कमरा हों।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ मनीषा सिरसाम, समस्त प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक तथा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।