उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता और फूलपुर लोकसभा सीट प्रत्याशी रह चुके अमरनाथ मौर्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो सपा नेता के घर के पास का ही है, जिसमें वह बंदूक लेकर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को डराते हैं और गोली मारने की धमकी देते हुए खदेड़ रहे हैं. इस घटना का वीडियो भारतीय किसान यूनियन की स्थानीय यूनिट के नेता अनुज सिंह और उनके साथियों ने बनाकर सोशल मीडिया में डाला है.
नगर निगम प्रयागराज के अधिकारियों के मुताबिक घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर की है. यहां एक पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायतें कई दिनों से आ रही थी. खासतौर पर भारतीय किसान यूनियन के अनुज सिंह और उनके साथी समाजवादी पार्टी के नेता अमरनाथ मौर्य पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था. ऐसे में बुधवार की सुबह नगर निगम की टीम पार्क की पैमाइश कर इसमें हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी.
तमाशबीन बने रहे सुरक्षाकर्मी
निगम अधिकारियों के मुताबिक कब्जा हटाने का काम शुरू ही हुआ था कि सपा नेता अमरनाथ मौर्य बंदूक लेकर मौके पर पहुंचे और नगर निगम कर्मचारियों को हड़काने लगे. यही नहीं, उन्होंने बंदूक दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. वायरल वीडियो में भी वी निगम कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. इस घटनाक्रम के दौरान नगर निगम के सुरक्षाकर्मी तो वह ढेर सारे मौजूद हैं, लेकिन कोई सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे नहीं आता.
पुलिस में नहीं दी तहरीर
इस घटना को लेकर अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से शिकायत मिलने पर आरोपी सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने एहतियातन वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.