बेटी के साथ किया ‘कांड’… 8 लोगों के साथ कार से पहुंचा पंचायत सेक्रेटरी, युवक को तीसरी मंजिल से फेंक दिया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की आठ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर उसे घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. मुख्य आरोपी पंचायत सेक्रेटरी है, जो अपने साथ कार में 7 लोगों को लाया था. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जिस मकान में यह घटना हुई है, वह कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव के छोटे भाई का बताया जा रहा है. इसी मकान के एक फ्लैट में पीड़ित युवक किराए पर रहता था. युवक का नाम नीरज धाकड़ है. वह शिवपुर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा है. वह कोचिंग के लिए यहां रहता था. घटना मंगलवार रात 10 से 11 बजे की है. आरोपी जिस कार से आए थे, वह तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले पंचायत सेक्रेटरी की है. इस मामले में पंचायत सेक्रेटरी का कहना है कि नीरज धाकड़ उसकी बेटी को परेशान कर रहा था.

घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

पीड़ित के मुताबिक, मौके पर उसका छोटा भाई पुष्पेन्द्र और जीजा अशोक भी थे, जिन्होंने बचाने के प्रयास किए. उन्होंने हमलावरों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. जानकारी के मुताबिक़, तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले पंचायत सचिव की बेटी वर्ष 2021-22 में शिवपुरी रहकर पढ़ाई की थी. इस दौरान नीरज धाकड़ उसे परेशान करने लगा. इसके बाद युवती को परिजन ने वापस गांव बुला लिया था. फिर उसकी शादी मार्च 2024 में कर दी गई.

पंचायत सेक्रेटरी का आरोप है कि नीरज धाकड़ ने बेटी के फोटो एडिट कर उसके दामाद के मोबाइल पर भेज दिए. दो दिन पहले नीरज के पिता से चर्चा कर बेटे की हरकत बताई थी. इसके बावजूद नीरज नहीं मान रहा था. उसके द्वारा लगातार दामाद के मोबाइल पर एडिट किये हुए फोटो भेजे जा रहे थे. इसी उद्देश्य से नीरज के घर उसे समझाने पहुंचे थे. लेकिन नीरज मौके पर नहीं मिला था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.