राष्ट्र चंडिका न्यूज सिवनी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन के संयुक्त प्रयासों से सोमवार को मोगली ट्रैकिंग का शुभारंभ हरी झंडा दिखाकर किया गया। इस ट्रेकिंग में भारत का सबसे बड़ा और सुरक्षित ट्रैकिंग संगठन इंडिया हाइक्स भी सहभागिता कर रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व के सकटा से शुरू हुई ट्रैकिंग 14 अगस्त तक चलेगी। इस ट्रैकिंग में बैंगलोर, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, गाज़ियाबाद, चंद्रपुर, मोहाली (पीबी), जयपुर, भोपाल, इंदौर से 14 प्रतिभागी ट्रेक का अनुभव करेंगे। यह इस सीजन का पहला ट्रेक है और दूसरा दल 29 अगस्त को ट्रेक पर जाएगा। यहां बता दें कि बरसात में पर्यटकों को लुभाने और मानसून में पार्क की आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है, जिसमें पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन का सहयोग मिला है। इस एडवेंचर एक्टिविटी से पर्यटकों को बरसात के मौसम में पार्क घूमने का बेहतर मौका मिलेगा। इस ट्रैकिंग की रूपरेखा पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर श रजनीश सिंह, टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक (एडवेंचर) संतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति में किपलिंग कोर्ट में हुई कार्यशाला में तय की गई थी।