ग्वालियर : ग्वालियर में साढ़े तीन साल का मासूम चौथी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। बच्चा फ्लैट की खिड़की के पास खेल रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। बच्चे को गिरता देख बिल्डिंग के पास में काम कर रहे मजदूर दौड़े और उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर फेस -1 सागरताल में ब्लाक ई-50 में चौथी मंजिल में फ्लैट नंबर 406 में अक्षय सिकरवार अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर को वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे और बच्चे को घर पर आए ससुर के पास छोड़ गए थे। तभी शाम पांच बजे मल्टी में लगी पांच बाई पांच खिड़की से उनका साढ़े तीन साल का बेटा अनंत सिकरवार नीचे गिर गया। बच्चा पीछे की ओर गिरा, जिसे देखकर पास ही काम कर रहे मजदूर चिल्लाए और तत्काल उसे उठाया। वहीं बच्चे को नीचे गिरा देख अन्य लोगों के साथ साथ उसके परिजन भी भागते दौड़ते नीचे पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि, मल्टी वासियों में भी खासा दुख का माहौल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.