मोची रामचेत ने भेजा गिफ्ट तो गदगद हुए राहुल गांधी, शेयर की मुलाकात का वीडियो

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में एक मोची से अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. और कहा कि भारत में करोड़ों ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें सहयोग मिले तो वो देश की तकदीर बदल सकते हैं.

कांग्रेस सांसद ने 26 जुलाई को सुल्तानपुर जिले में रामचेत नाम के मोची से मुलाकात कर उनके काम और मुश्किलों के बारे में जाना था. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक चप्पल भी सिली थी. वहीं, इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि कामगार परिवारों के परंपरागत कौशल में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है.

उन्होंने मेरे लिए एक बेहतरीन जूता भेजा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है.’

उन्होंने आगे लिखा कि, देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं. अगर इन भारत बनाने वालों को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं.’

कुलियों के एक समूह से भी की मुलाकात

कांग्रेस नेता ने सोमवार को कुलियों के एक समूह से मुलाकात की. इस दौरान कुलियों ने उनके साथ अपनी परेशानियों को साझा किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.