देश के कई हिस्से वर्तमान समय में प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं. कई लोगों की मौत की खबर सुनने में आ रही है तो कई परिवार के बिखरने की, लेकिन इस मुश्किल समय के बीच में भी अपराध में पड़े लोग कहीं न कहीं सारी हदें भूल चुके हैं. केरल के वायनाड से ऐसी ही खबर सामने आ रही है, जहां लोग प्रकृति के प्रकोप से तो बच गए लेकिन लोगों के अपराध से बचने में नाकाम रहे.
केरल के वायनाड में 30 जुलाई की सुबह में कई लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर बन गया. इस घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अभी भी कई लोग लापता हैं. लैंडस्लाइड आने के दौरान कुछ गांवों के लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित बचकर निकल गए थे. जब माहौल थोड़ा सही हुआ तो सभी अपने घर वापस आए, लेकिन उन्होंने देखा कि उनके घर से सभी सामान की चोरी हो चुका है.
आपदा में खो दिया अपना सब कुछ
इसके बाद लोगों ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. चोरी करने वालों ने राज्य में आए संकट का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की है. चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने खाली क्षेत्रों में अपनी गश्त बढ़ा दी है. लोगों ने पुलिस से अपील करते हुए जल्द से जल्द इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश करने को कहा है. चोरी से पीड़ित एक व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने इस आपदा के बीच अपना सब कुछ खो दिया है.
प्रभावित क्षेत्र में जाने पर लगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों को छोड़कर चले गए और जब वापस आए तो दरवाजे टूटे हुए थे. इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि घरों को छोड़ने के बाद वो एक रिसॉर्ट में रुके थे, वहां पर उनका सारा कपड़ा चोरी हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों का जाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी काम या बचाव अभियान के नाम पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी की अनुमति के प्रभावित क्षेत्रों में या किसी घर में नहीं जा सकता.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.