मां को बचाने के लिए भैंसे से भिड़ गया बेटा, सींग से कई बार पटका, फिर जो हुआ…

राजस्थान के डूंगरपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत में गई एक महिला पर भैंसे ने हमला बोल दिया. मां को बचाने उसका बेटा गया तो भैंसे ने उसपर भी हमला कर दिया. इस बीच, बेटे को भैंसे ने सींग से कई बार पटका और पैरों से कुचल दिया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

घटना डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के रायकी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, रायकी निवासी अदर कुंवर अपने बेटे सुरेन्द्र सिंह के साथ खेत पर जा रही थी. इस दौरान मां अदर कुंवर पर एक भैंसे ने अचानक हमला कर दिया. मां के चिल्लाने पर बेटा सुरेन्द्र सिंह दौड़ कर बचाने गया. इस पर भैंसे ने मां को छोड़ कर बेटे पर हमला करना शुरू कर दिया. भैंसे ने बेटे को सींग से उठा-उठा कर पटका और करीब 5 मिनट तक कुचलता रहा.

अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया, बेटे की मौत

मां-बेटे के चिल्लाने पर खेत में भीड़ जमा हो गई. लेकिन भैंसे के डर से कोई बचाने नहीं गया. लोग वहां खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. भैंसे के छोड़ने के बाद लोगों ने मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे की मौत हो गई . वहीं मां को प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

बोले पुलिस अधिकारी

आसपुर थाना अधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि जिस गांव में यह घटना हुई है, वह डूंगरपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है. मां खेतों की ओर जा रही थी. वहीं भैंसों का झुंड खेतों में चर रहा था. इसी बीच, एक भैंसा झुंड से निकलकर आया और महिला पर हमला बोल दिया. मां को बचाने के लिए जब बेटा आया तो भैंसे ने हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई.

स्थानीय लोग बोले

स्थानीय लोगों ने मां और बेटे को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे सुरेन्द्र सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गांववालों का कहना है कि आए दिन भैंसों का झुंड खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर देता है. इससे पूरे इलाके के किसान परेशान हैं. अगर इन्हें कोई भगाने जाता है तो ये हमला बोल देते हैं. प्रशासन को इनके खिलाफ कदम उठाने चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.