सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक समन्‍वय से कार्य करते हुये विकास में सहभागी बने- विधायक दिनेश राय

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। सिवनी विधानसभा क्षेत्र के 64 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु चिकित्‍सा विभाग, पंचायत एवं सामाजिक न्‍याय विभाग, जल निगम सहित विभिन्‍न विभागों के  सिवनी विधानसभा क्षेत्र के मैदानी अमले की कार्यशाला सिवनी विधायक  दिनेश राय मुनमुन की अध्‍यक्षता में एवं जिला पंचायत सिवनी अध्‍यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, जनपद पंचायत सिवनी की अध्‍यक्ष श्रीमती किरण भलावी, जनपद पंचायत सिवनी उपाध्‍यक्ष  देवी सिंह चद्रवंशी एवं अन्य जनपद सदस्‍यगणों की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभा कक्ष सिवनी में सम्‍पन्‍न हुई। कार्यशाला में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  पवार नवजीवन विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्‍त कार्यशाला में  उपेन्‍द्र मिश्रा,  कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी,  ओमेगा पॉल, संतोष वाल्मिकी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, सुश्री रेखा देशमुख, प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी (डिप्‍टी कलेक्‍टर) सिवनी उपस्थित रहे।

        सिवनी विधायक  दिनेश राय मुनमुन  ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक से चर्चा की एवं उनकी समस्‍याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्‍याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को समस्‍याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जल निगम से संबंधित प्रगतिरत कार्यो की अपेक्षित प्रगति एवं कार्य लंबित रहने के लिए अप्रसन्नता व्‍यक्‍त करते हुये जल निगम के उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य पूर्ण करने एवं समस्‍या के समुचित निराकरण हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी  पवार नवजीवन विजय ने कहा की विभिन्‍न प्रगतिरत कार्यो समय-सीमा में पूर्ण करें एवं 15 वां वित्‍त की वित्‍तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में ग्राम पंचायत क्षेत्र के कार्यो का समावेश करें और विभिन्‍न योजनाओं के अभिशरण के कार्य स्‍वीकृत करते हुये ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य करावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.