उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर कुछ समय पहले एक युवक पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज था. वह अपने ससुर पर बार-बार केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन ससुर ने उसे सजा दिलाने का पूरी तरह से मन बना लिया था. ऐसे में दामाद ने ससुर की हत्या कर दी है. मृतक के घरवालों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
मृतक रामबदन की दूसरी बेटी प्रिया ने पुलिस को बताया कि ‘हम लोग चौरीचौरा थाना के आमकोल गांव का रहने वाला है. मेरे पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे. एक साल पहले पिता ने बड़ी बहन पूनम की शादी झंगहा के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले राजन से की थी. शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल के लोग मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग करते थे. वे बहुत सारा काम करवाते थे. खाना भी नहीं देते थे. इस मामले में मेरी बहन ने हम लोगों से शिकायत की तो पिता ने कई बार समझाया भी था, लेकिन वे लोग नहीं माने.’
मार्च में ही की थी बहन की हत्या
मृतका की बहन ने बताया कि ‘बीते 27 मार्च 2024 को ससुराल के लोगों ने मेरी बहन की हत्या कर दी. इस मामले में पिता ने पुलिस से शिकायत कर मेरे जीजा राजन व उनके परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद से ही मेरे जीजा मेरे पिता के दुश्मन हो गए थे. वह जेल चले गए थे. जेल से छूटने के बाद वह बार-बार समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे और हमेशा धमकी देते थे.’
मेरे पिता हर हाल में अपनी बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए आमादा थे. जीजा ने कई बार उनको समझौते के लिए संदेश भेजा था. फोन पर भी कहा था कि यदि समझौता नहीं करेंगे तो किसी दिन सड़क किनारे मरे हुए मिलेंगे. अंत में उन्होंने वैसा ही किया. हम लोगों अब कहीं के नहीं रहे. हम लोगों की परवरिश कौन करेगा? मेरी शादी कौन करेगा?
जीजा को बताया हत्या का आरोपी
मृतका की बहन ने जीजा पर आरोप लगाया है कि ‘मेरे पिता की हत्या मेरे जीजा राजन ने ही की है. मेरे पिता सुबह काम के लिए निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद ही जंगल के पास वनस्पति माता मंदिर के सामने वाली सड़क पर खून से लथपथ पड़े मिले. उनके आधार से लोगों ने पहचान की और हम लोगों को फोन किया, तब हम लोग यहां पर आए. उसने कहा कि पास में ही लकड़ी का मोटा पटरा भी रखा था जिस पर खून लगा हुआ है. मृतका की बहन ने कहा कि मुझे लगता है इसी से मेरे पिता की हत्या की गई है. इस संबंध में सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.