रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गैरतगंज तहसील के बेलना गढ़ी गांव में खेत पर बने तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। घटना रविवार की है, आपको बता दें कि गैरतगंज तहसील रायसेन जिले से 65 किलोमीटर दूर है। यहां पर बच्चे खेलते हुए तालाब में नहाने चले गए थे। यह तालाब किसान राजेश आदिवासी के खेत पर बना हुआ था तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं तालाब में डूबने से साहिल ,सुमित और उमा की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए थे और तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव और गढ़ी पुलिस चौकी प्रभारी रामचरण टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
साहिल कक्षा 2 में और सुमित कक्षा 3 में और उमा कक्षा 5 में पढ़ते थे तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे खेलते – खेलते तालाब की तरफ चले गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.