मंदसौर। अच्छी बारिश की कामना के लिए हर साल जिलेभर में लोग तरह-तरह प्रथा करते हैं। इस साल बारिश की खेंच के कारण शहर से लेकर जिलेभर में कई तरह के हल खोजे गए कि इंद्रदेव को प्रसन्न किया जाए। कोई सार नहीं मिलने से अब कुछ लोगों ने श्मशान में गधों से हल जुतवा दिया।
उन्होंने यहां नमक और उड़द की बोवनी की है। इसके बाद गधों पर बैठकर सवारी भी निकाली गई। मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है। गुरुवार शाम सात बजे मंदसौर में महू-नीमच राजमार्ग स्थित बड़े पुल के नीचे मुक्तिधाम पर एक अनोखा नज़ारा दिखाई दिया।
गधों पर बैठकर मुक्तिधाम में ही सवारी निकाली
दरअसल, यहां अच्छी बारिश की कामना को लेकर कुछ लोग हल चला रहे थे। यहां आश्यर्च इस बात का था कि हल के आगे बैल की जगह गधे जोते हुए थे। गधों से हल चलवाकर नमक, उड़द की बोवनी की गई। इसके बाद गधों पर बैठकर मुक्तिधाम पर ही सवारी भी निकली।
मंदसौर में पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी भी गधे पर बैठकर निकले। गोस्वामी का कहना है कि यह अच्छी बारिश के लिए किया गया है। इस दौरान कई लोग यहां एकत्र हो गए।
गुलाब जामुन खिलाएंगे
गौरतलब है कि पिछले साल भी मंदसौर में इस तरह की प्रथा की गई थी। बाद में अच्छी बारिश होने पर उन्हीं गधों को गुलाब जामुन भी खिलाए गए थे। गोस्वामी ने बताया की क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर जोते गए गधे को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.