मध्य प्रदेश के बैतूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चार दिन पहले एक युवक पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगा था. बच्चे ने पिता से खाना मांगा तो उसने खाना देने की बजाय उसे सड़क पर पटक-पटक कर मारना शुरू कर दिया. पीटते-पीटते अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बैतूल पुलिस आरोपी पिता की में जुटी थी. उसी बीच पुलिस को गांव के एक कुएं में उसकी लाश मिली. पुलिस ने युवक के शब को बरामद कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही युवक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी और मामले की जांच में जुट गई.
मामला बैतूल जिले के सावंगा गांव का है. सोमवार को कार्तिक नाम के 4 साल के बच्चे की हत्या की सूचना मिली थी. इसको लेकर पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता दुर्गेश लोखंडे पर हत्या का केस दर्ज किया था. इसी दौरान गुरुवार शाम को एक युवक की कुएं में लाश मिली. उसकी पहचान दुर्गेश के रूप में हुई. वह मजदूरी का काम करता था. आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्गेश अपनी पत्नी और बच्चों को पीटता था, जिसके कारण उसकी पत्नी बेटे को दुर्गेश के पास छोड़कर अपनी 6 साल की बेटी को लेकर मायके चली गयी थी.
पिता ने की बेटे की हत्या
गांववालों ने बताया कि कार्तिक की मौत वाले दिन मजदूर शराब के नशे में था. उसने खाना भी नहीं बनाया था. जब उसके बेटे को भूख लगी, तो वह रोने लगा. दुर्गेश ने उसे रोते हुए देखा और उसे मारना शुरू कर दिया था. बच्चे के चुप न होने पर वह घर के सामने सड़क पर बच्चे को पटकने लगा था. गांव के लोगों ने 100 नंबर पर कॉल करके, पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इरफान कुरैशी मौके पर पहुंचकर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि कुएं में लाश होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर जब लाश को कुएं से बाहर निकाला, तो उसकी पहचान दुर्गेश उर्फ मंगल लोखंडे के रूप में हुई. जिस पर चार दिन पहले उसके चार साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.