गोलियों की तड़तड़ाहट और ट्रंप ने कान पर रखा हाथ, बैठे नीचे… देखें हमले का वीडियो

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, इसी के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों को पेंसिलवेनिया में संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक से गोलियां चली. गोली चलते ही ट्रंप ने कान को छुआ और फौरन नीचे बैठ गए. गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, हर तरफ लोग घबरा गए. स्टेज पर ही नीचे बैठे ट्रंप को फौरन उनके गार्ड ने घेर लिया और उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े हो गए. दूसरी तरफ हथियारों के साथ स्कियोरिटी गार्ड तैनात हो गए.

ट्रंप ने गोलियां चलने से पहले “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” की टोपी पहन रखी थी. गोली चलने के एक मिनट बाद ही ट्रंप वापस से खड़े हुए, जैसे ही वो खड़े हुए उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून देखा गया. लेकिन गोली चलने के बाद भी ट्रंप का हौसला जरा सा भी नहीं डगमगाया, न उनके चेहरे पर डर दिखाई दिया. बल्कि ट्रंप ने वापस से उठ कर मुट्ठी बांध कर अपना विक्टरी साइन (Victory Sign) दिखाया. जिसके बाद उन्हें गार्ड ने घेरते हुए गाड़ी में बैठाया.

ट्रंप ने किया ट्वीट

इस जानलेवा हमला के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो ठीक है, गोली उनके कान को छेंदती हुई निकली और उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही ट्रंप ने कहा कि जैसे ही उन्होंने गोली की आवाज सुनी वो समझ गए थे कि कुछ गड़बड़ है.

दोनों शूटर ढेर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पेंसिलवेनिया में रैली कर रहे थे जिस दौरान उन पर यह जानलेवा हमला हुआ. हमलावर ने पीछे से गोली मारी, सूत्रों के मुताबिक शूटर ने छत पर से गोली मारी. जिसके बाद सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को मार गिराया. एक शूटर का शव बिल्डिंग पर मिला. हालांकि सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.