पसंद के पत्रकारो को प्रेसवार्ता में बुलाते हैं भाजपा मीडिया प्रभारी

राष्ट्र चंडिका न्यूज , सिवनी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्य प्रदेश के लगभग हर जिले में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई जिसके लिए एक- एक प्रभारी नियुक्त किया गया सिवनी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव को नियुक्त किया जिनकी प्रेस वार्ता जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। प्रेस वार्ता की खास बात यह थी कि उक्त प्रेस वार्ता में भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी की पसंद से ही पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। बताया जाता है कि भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने कुछ चिन्हित पत्रकारों को ही आमंत्रित किया था। सूत्र बताते है कि मनोज मर्दन त्रिवेदी ऐसे पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस में आमंत्रित नहीं करना चाहते थे जिनके द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से कुछ सवाल पूछ सके। बताया जाता है कि श्री त्रिवेदी ने सिवनी के अधिकांश दैनिक समाचार पत्रों के संपादकों के अलावा भोपाल और जबलपुर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के कुछ ब्यूरो को भी बुलाने से परहेज किया।
किसके दबाव में नहीं किया आमंत्रित- भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने किसी के दबाव में पत्रकारों को बुलाने से परहेज किया या फिर कैलाश जाटव ने ही उनसे कहा कि ऐसे पत्रकारों को आमंत्रित ना करे जो सवाल पूछते है ऐसे में एक सवाल यह है कि यदि प्रेसवार्ता में सवाल पूछने वाले पत्रकारों को आमंत्रित करना ही नही है तो फिर भारतीय जनता पार्टी को विज्ञप्ति जारी कर देना चाहिए। प्रेसवार्ता बुलाकर रस्म अदायगी क्यों की जाती है? सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी मनोज मर्दन त्रिवेदी जैसे मीडिया प्रभारी की आड़ में मीडिया कर्मियों से कब तक भेदभाव करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.