पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आप विधायक मोहिंदर भगत की जीत पर सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया कि जनता ने भगवंत मान सरकार के प्रति अपने अटूट विश्वास पर मुहर लगा दी है. संजय सिंह ने कहा कि मोहिंदर भगत ने 38 हजार मतों से जीत दर्ज की है. इस जीत ने यह संदेश दिया है कि जो आम आदमी पार्टी को धोखा देगा, उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी. वहीं राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि जालंधर वेस्ट की जीत ने केजरीवाल के काम की राजनीति पर भी मुहर लगाई है. इस जीत ने यह भी साबित किया है कि अरविंद केजरीवाल और सरदार भगवंत मान पर पंजाब की जनता का भरोसा कायम है.
संजय सिंह ने इस दौरान भगवंत मान की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात प्रचार करके चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी के संगठन की यही खूबसूरती है कि सभी लोग मिलकर अपने लक्ष्य के लिए काम करते हैं. लोकसभा चुनाव का परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं रहा, लेकिन पंजाब के जालंधर वेस्ट के उपचुनाव ने साबित कर दिया कि राज्य सरकार के प्रति पंजाब के लोगों की पूरी आस्था और विश्वास अटूट है.
आप छोड़ने वालों पर निशाना
संजय सिंह ने कहा कि अब तक का इतिहास यही दिखाता है कि जो भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा में गया, उसका क्या हश्र हुआ. पंजाब के उपचुनाव में हमारे विधायक, सांसद, मंत्री और अन्य साथियों के लिए एक बड़ा संदेश भी छिपा है. हम यह नहीं कहते हैं कि हमारे अंदर सिर्फ अच्छाइयां ही हैं. हमारे अंदर भी कुछ कमियां होंगी. अगर कुछ बात है तो हमें आपस में बैठ कर संवाद करना चाहिए. एक-दूसरे से मतभेद है तो उसे दूर कीजिए लेकिन आम आदमी पार्टी के परिवार के अंदर ही रहिए.
जनता हमारे साथ है- आप
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की जनता आज भी आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के कामों पर भरोसा करती है. पंजाब में जो काम भगवंत मान की सरकार कर रही है, उसकी सराहना जनता कर रही है. जालंधर से आप के निशान पर जो लोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीते थे, वह भाजपा में चले गए. उन्होंने जनता के मतों का अपमान किया. जो जनता के बहुमत के साथ गद्दारी करता है, जनता उसे कभी माफ नहीं करती.
डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि किसी भी मामले में अरविंद केजरीवाल दोषी नहीं हैं. इसके बावजूद वो जेल के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि जनता सही समय आने पर जवाब देती है. जालंधर समेत 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है. उपचुनाव में भाजपा की बुरी हार हुई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.