दिल्ली में वाहन प्रदूषण जांच की दरें महंगी हो गई हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप वाहन प्रदूषण की जांच करवाते हैं तो अब जांच के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. आसान भाषा में कहें तो अब दिल्ली में प्रदूषण कराने के लिए पहले से ज्यादा पैसा देने पड़ेंगे. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण जांच की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. दिल्ली सरकार जल्द ही नए दरों को लागू कराने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली में प्रदूषण की जांच की दरों को बढ़ाने की घोषणा सरकार ने कर दी है. दिल्ली में वाहन के प्रदूषण जांच कराने के लिए अब पैसा पहले 40 प्रतिशत ज्यादा देना पड़ेगा. दिल्ली के लोगों की जेबों को ढ़ीली करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल डीलर्स के अनुरोध पर जांच दरों को बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं दिल्ली सरकार ने नए दरों को सख्ती से लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का नई दरों के बढ़ने पर कहना है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से जांच के दामों में दरों को बढ़ाने की मांग कर रहा था.
एसोसिएशन का कहना है कि जांच में ज्यादा लागत लगती है. इन्हीं मांगों को देखते हुए जांच की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है. यह इसलिए संशोधन किया है, क्योंकि दिल्ली के लोगों को बेहतर प्रदूषण जांच की व्यवस्था दी जा सके. आगे मंत्री कहते हैं कि हम दिल्ली के वायु प्रदूषण को बेहतर बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 2011 में संशोधित दरें इस समय टू व्हीलर के PUC के लिए 60 रुपए, थ्री व्हीलर के लिए 80 रुपए और फोर व्हीलर के लिए 100 रुपए हैं. इससे पहले ये दरें 2005 में संशोधित किया गया था. तब ये दरें क्रमशः 35 रुपए, 45 रुपए, और 60 रुपए रखी गई थीं.
वाहनों के प्रदूषण जांच की क्या होंगी नई दरें?
- पेट्रोल, CNG या LPG (जैव ईंधन सहित) दो और तीन पहिया वाहनों के लिए 80 रुपए.
- पेट्रोल, CNG या LPG (जैव-ईंधन सहित) चार पहिया वाहनों और उससे ऊपर की श्रेणियों के लिए 110 रुपए.
- डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 140 रुपए.
कब हुई थी मंत्री की बैठक?
दिल्ली सरकार का कहना है कि 2011 से प्रदूषण जांच दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इसको लेकर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन दरों को बढ़ाने की मांग लगातार कर रहा था. 20 जून 2024 को दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी हुई थी, जिसमे उन्होंने दरों को बढ़ाने की मांग को पुनः दोहराया थी, जिस पर परिवहन मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आम लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.