कमल नाथ के बेटे को हराने की मन्नत पूरी… सांसद बंटी साहू की पत्नी ने तिरुपति में अर्पित किए बाल

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू की धर्मपत्नी ने पति की जीत पर अपने बाल बालाजी में अर्पित किए। लोकसभा चुनावों में कमल नाथ के गढ़ को जीतने के लिए भाजपा प्रत्याशी की पत्नी शालिनी साहू मनोकामना की थी। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की पत्नी ने भगवान वेकेंटश्वर बालाजी के सामने प्रार्थना की थी कि चुनावों में उनके पति जीते तो वे अपने बाल भगवान को अर्पित करेंगी।

पति की जीत के लिए की पदयात्रा

लोकसभा चुनाव में विवेक बंटी साहू की जीत के बाद बीते रोज शालिनी साहू अपने परिजनों के साथ बालाजी पहुंची और बाल अर्पित किए। पति बंटी साहू की जीत की कामना करते हुए शालिनी ने छिंदवाड़ा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा की भी थी। शालिनी साहू घर-घर वोट मांगने से लेकर महिलाओं के दल के साथ गांव में जाकर पति के लिए प्रचार भी किया। जीत के बाद भगवान बालाजी के सामने वो बाल भी समर्पित कर दिए।

विवेक बंटी साहू ने भेदा कमल नाथ का किला

इस लोकसभा चुनावों में बीजेपी नेता विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से चुनाव जीत कर सांसद बने। साहू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का किला भेदा और बेटे नकुल नाथ को एक लाख से अधिक वोटों से हरा कर जीत हाशिल की है। छिंदवाड़ा के अभेद्य किले को भेदने के लिए भाजपा कई दशकों से संघर्ष कर थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.