दो अधीक्षक ज्योति मासुरकर और निशु डहेरिया भी हुई निलंबित
राष्ट्र चंडिका न्यूज, सिवनी -25 मार्च 2024 को कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में अनाज को बोरों में भरकर 407 वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 5436 से परिवहन किया गया था इस मामले में लगभग एक महीने पहले सहायक आयुक्त ने कन्या शिक्षा परिसर कुरई की अधीक्षिका सुजाता मड़के को निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में कक्षा 6 से 8 तक के हॉस्टल में अधीक्षिका के पद पर पदस्थ श्रीमति निशु डहेरिया पदस्थ थी जिनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी गई। बताया जाता है कि सहायक आयुक्त के द्वारा श्रीमति निशु डहेरिया प्राथमिक शिक्षक अधीक्षिका कन्या शिक्षा परिसर को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन अवधि में विकासखंड अधिकारी लखनादौन कार्यालय में पदस्थ किया गया।इस मामले में कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में 9 से 12 वीं तक के सीनियर छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका श्रीमति ज्योति मासुरकर प्राथमिक शिक्षक को भी दोषी माना गया और उन्हें भी निलंबित करते हुए रते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपारा बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर में अनाज में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इस मामले में तीन सदस्यी जांच टीम का गठन किया था जिसमें क्षेत्र संयोजक पूजा उईके, मंडल संयोजक श्रुति तिवारी एवं इश्तेयाक बेग शामिल थे जिन्होने मामले की जांच किया था। संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य तथा अनु. जाति विकास जबलपुर के द्वारा अधीक्षकों को को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हे कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, चैक बुक, खाद्यान्न पंजी, व्हाउचर पंजी सहित समक्ष उपस्थित होकर प्रति उत्तर देने हेतु निर्देशित किया गया था। बताया जाता है कि जांच टीम ने पाया था कि हॉस्टल में लगभग 10 क्विंटल गेहूं, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री के साथ फिनाईल जैसी जहरीले पदार्थ के साथ रखा हुआ था,। बताया जाता है की फिनाईल की दो बॉटल जो कि नोचे से लीक होकर गेंहू से मिल गई थी, जिसके कारण गेंहू नीचे से जहरीला एवं काला होकर सड चुका था। जो विद्यार्थियों के खाने लायक नहीं बचा था। इस मामले में अब तक तीन अधीक्षकों के ऊपर निलंबन की गाज गिर चुकी है जिसके बाद जनजातीय कार्य विभाग में हड़कंप मच गया है।