बेरोजगार युवक को कियोस्क संचालक ने रखा काम पर, खाते से चुरा लिए 13 लाख रुपये
मुरैना, अंबाह। कियोस्क संचालक ने बेरोजगार युवक को काम पर रखा। भरोसा करके उक्त युवक को कियोस्क के सारे पासवर्ड, यूजर आईडी दे दी। यह शातिर युवक 15 महीने तक कियोस्क सेंटर संचालक के खाते से रुपये पार करता रहा और 13 लाख रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी। इस मामले में अंबाह पुलिस ने युवक और उसके पिता पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
दरअसल, अंबाह के मुरैना रोड निवासी राजीव पुत्र रामनिवास मुदगल ने अंबाह एसडीओपी रविप्रताप भदौरिया को आवेदन देकर शिकायत की थी कि वह एसबीआई बैंक के सेवा केंद्र (कियोस्क सेंटर) का संचालक है। उक्त कियोस्क सेंटर को चलाने के लिए उसने 14 जुलाई 2022 को पुलिस थाने के पीछे रहने वाले 22 साल के राहुल पुत्र जोधा प्रजापति को काम पर रखा।
राहुल प्रजापति के पास कियोस्क की यूजर आईडी, पासवर्ड व मुख्य खाते की पूरी जानकारी थी, जिससे ग्राहकों को रुपयाें का आदान-प्रदान होता था। आरोपित राहुल प्रजापति ने 4 अगस्त 2023 से लेकर 12 जनवरी 2024 तक कइयों बार में कियोस्क सेंटर के खाते से रुपये निकालकर अपने पिता जोधा प्रजापति के खाते में ट्रांसफर किए।
कुल 13 लाख 650 रुपये राहुल ने अपने पिता के खाते में जमा कर दिए। जब राहुल से हिसाब मांगा गया तो वह काम छोड़कर लापता हो गया, उसके घर जाने पर उसकी मां लड़ती है, पिता दिल्ली में रहते हैं। पुलिस ने राहुल व जोधा प्रजापति पर धारा 420 व 409 के तहत केस दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.