नरसिंहपुर। हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने पर देश भर में सनातनी प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह राहुल गांधी के पुतले फूंककर अपना विरोध जता रहे हैं। इसी बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोल रहे हैं कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं बोला कि जिसके लिए इतना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में राहुल की सचाई बताई
- संसद में हिंदू धर्म के खिलाफ राहुल गांधी के बयान पर देश में प्रतिशोध है।
- कई शहरों में राहुल के पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं निंदा की जा रही है।
-
- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में राहुल की सचाई बताई।
- बोले-राहुल गांधी ने अपने भाषणों में कहीं भी हिंदू धर्म के विरुद्ध बात नहीं की।
- राहुल गांधी के विरोधियों की ओर से वीडियो में काटछांट कर दिखा दिया है।
अविमुक्तेश्वरानंद बोले- हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। राहुल साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस बात पर भी जोर दिया कि राहुल गांधी के बयान को आधा-अधूरा फैलाना अपराध है और ऐसा करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.