अनिल कपूर की पोलिटिकल ड्रामा नायक को रिलीज़ हुए करीब 23 हो चुके हैं. ये बात जानकर कई लोगों को हैरानी होगी कि नायक सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि टीवी पर इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया, जिसके चलते इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा दिया जाता है. इसके अलावा एक और बात जो आपको शायद ही मालूम हो वो ये कि अनिल कपूर इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे, बल्कि मेकर्स इसमें शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे.
रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुद बताया था कि उन्होंने शंकर के निर्देशन में बनने वाली नायक को साइन कर लिया था. हालांकि किसी वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए. शाहरुख ने शंकर से फिल्म साइन करने के लिए सिर्फ 1 रुपये लिए थे और बल्क में डेट देने के लिए भी तैयार हो गए थे.
शाहरुख ने लिया था साइनिंग अमाउंट
उन्होंने बताया था, “क्यों उन्होंने (शंकर) ये बताया कि मैंने ये फिल्म साइन की थी और साइन अमाउंट भी लिया था? आपको पता है कितना? एक रुपये. मैंने उनसे एक रुपये लिए थे. और उनसे कहा था कि जब भी डेट्स चाहिए होंगी मैं आपको बल्क (एक साथ लंबी डेट्स) में डेट्स दे दूंगा.”
नायर शंकर की ही तमिल फिल्म मधुलवन का हिंदी रीमेक थी. शाहरुख ने कहा था कि उन्हें ओरिजिनल तमिल फिल्म बहुत पसंद आई थी. साथ ही जब उन्होंने फिल्म छोड़ दिया था तो उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था, “मैं हिंदी वर्जन करने में कंफर्टेबल नहीं था. मैंने शंकर से कहा था कि तमिल में पूरे दिन का चीफ मिनिस्टर बनना शानदार तरीके से काम कर गया, पर मुझे नहीं लगता कि ये उत्तर भारत में इतना बड़ा मुद्दा है.”
शाहरुख को लगा था कि ये कॉन्सेप्ट इधर काम नहीं करेगा. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. हालांकि उन्होंने कहा था, “उनका साइनिंग अमाउंट अब भी मेरे पास है. डेट्स को लेकर मेरा वादा अभी भी है. वो एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ मैं ज़रूर काम करना चाहूंगा. मेरे लिए वो जेम्स कैमरून की तरही हैं.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.